Looking For Anything Specific?

Whatsapp का नया फीचर, यूजर्स को नया मैसेज मिलने पर भी Archived Chats से नहीं मिलेगा नोटिफिकेसन


WhatsApp Archived Chats: सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने ऐप में आखिरकार एक नए फीचर को रोलऑउट कर दिया है, जिसका यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे| अब और इंतज़ार करने की जरूरत नहीं हो, Facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आर्काइव्ड चैट (Archived Chats) नाम का एक नया फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर आने वाले हर दूसरे मैसेज के बजाय जरूरी मैसेज पर फोकस करने में मदद करेगा। मैसेजिंग ऐप अब यूजर्स को अपनी आर्काइव चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने देगा, इसका मतलब यह भी है कि आर्काइव चैट नया मैसेज आने पर भी चैट विंडो में दिखाई नहीं देगी।



WhatsApp ने यूजर्स की आर्काइव चैट के लिए नई सेटिंग्स को रोल आउट कर रहा है जो यूजर्स को उनके इनबॉक्स पर ज्यादा कंट्रोल ऑफर करेगा और आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर को ऑर्गनाइज्ड करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देगा। कंपनी के मुताबिक, कई यूजर्स ये मांग कर रहे हैं कि आर्काइव्ड मैसेज को मेन चैट लिस्ट में बनाने के बजाय आर्काइव्ड चैट फ़ोल्डर में हाइड कर दिया जाना चाहिए। यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, अब इसे Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।


नई आर्काइव चैट सेटिंग्स का मतलब है कि आर्काइव्ड किया गया कोई भी मैसेज थ्रेड अब आर्काइव चैट फ़ोल्डर में रहेगा, भले ही उस पर कोई नया मैसेज भेजा गया हो। जब तक कोई यूजर मैन्युअल रूप से किसी कॉन्वर्सेशन को अनआर्काइव (unarchive) करने का ऑप्शन नहीं चुनता, तब तक वो चैट परमानेंट म्यूट और हाइड रहेगी। WhatsApp यूजर्स के पास हमेशा यह ऑप्शन होगा कि अपडेट से पहले आर्काइव्ड चैट्स ने कैसे काम किया।


ध्यान देने वाली बात ये भी है कि किसी चैट को आर्काइव करने से चैट डिलीट नहीं होती है या आपके SD कार्ड में बैकअप नहीं होता है। यहां बताया गया है कि आप चैट को कैसे Archived कर सकते हैं


चैट टैब पर जाएं, उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।


इसे होल्ड करने पर आपको archive आइकन मिलेगा


iPhone यूजर्स चैट को बाईं ओर स्लाइड कर सकते हैं और वहीं archive ऑप्शन ढूंढ सकते हैं


आर्काइव्ड चैट देखने के लिए


अपने Android फ़ोन पर चैट टैब में सबसे ऊपर जाएं


आर्काइव आइकन पर सबसे ऊपर


आपको Archive के आगे एक नंबर भी मिलेगा, जो दिखाएगा कि कितने आर्काइव्ड पर्सनल या ग्रुप चैट में unread मैसेज हैं।


नया फीचर प्राप्त करने के लिए, आपको अपने फोन पर ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।

WhatsApp ने बताया कि उन्होंने नया फीचर क्यों पेश किया। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हम जानते हैं कि हर चीज हमेशा आपके सामने और केंद्र में होने की जरूरत नहीं है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि WhatsApp एक निजी और सुरक्षित स्थान बना रहे जहां आप उन लोगों से बात कर सकें जो आपके लिए सबसे जरूरी हैं और जहां आप "You are in control of your messages."


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ