Looking For Anything Specific?

फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम जाने क्या है नई रेट?


पिछले कई दिनों से कोरोना ने लोगों के बजट का गणित बिगाड़ रखा था अब ऊपर से सरकार ने लोगों की रसोई का गणित बिगाड़ दिया है 

गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने एक बार फिर से गरीब की रसोई का गणित बिगाड़ दिया है बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर 25 रूपये तथा कमर्शियल 75 रूपये महंगा हुआ है 

अब घरेलू गैस सिलेंडर 863.50 रुपये की जगह 888.50 रुपये का मिलेगा जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर 1640 रुपये की जगह 1715 रुपये का मिलेगा 

इस साल पिछले 8 महिने से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडर 190 रूपये महंगा हुआ है जबकि एक बार सिर्फ 10 रूपये कम किये गये हैं  सूत्रों के अनुसार जनवरी में घरेलू गैस सिलेंडर 698 रूपये में मिल रहा था अब वही सिलेंडर 888.50 रूपये में मिल रहा है कमर्शियल गैस सिलेंडर 9 माह में 355 रूपये महंगा हुआ है एक जनवरी तक यह 1360 रूपये का था जबकि अब यह 1715 रूपये का मिलेगा 

अगर घरेलू गैस सिलेंडर की बात करे तो हर माह 21 रूपये महंगा हुआ है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर 39.44 रूपये महंगा हुआ है 

इस प्रकार LPG गैस सिलेंडर ने सभी की रसोई का गणित बिगाड़ दिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ